हिसार । हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जुगलान गांव के पास एक हादसा हुआ जिसमें एक टेंपो की टक्कर एक गैस के टैंकर से हो गई. जिसमें एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायल होने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. टक्कर इतनी भयानक बताई जा रही है कि दोनों वाहन बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलवंडी राणा के 6 लोग सुबह 6:00 बजे एक टेंपो में सवार होकर मजदूरी के लिए निकले थे. लेकिन जैसे ही इनका टेंपो जुगलान गांव के पास पहुंचा एक गैस के टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई. आसपास के लोगों ने मदद करते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया उपचार के दौरान 50 वर्षीय महिला निर्मला की मृत्यु हो गई.
बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने मोर्चरी में भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.