बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कुमार को तो आज हर कोई जानता है। अनिल कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनिल कपूर अपनी अलग ही पहचान की वजह से जाने जाते हैं। जहां तक अनिल कपूर के फिल्मी करियर की बात की जाए तो वह बहुत शानदार रहा है। अनिल कपूर हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री हो या निजी जिंदगी, वह हमेशा से ही चर्चा के विषय बने रहे हैं। क्योंकि वह फेमस सितारों में से एक हैं, जिनके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है। अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। वह इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कई जगह पर घूम रहे हैं, इस फिल्म प्रमोशन के दौरान अनिल कपूर कहीं ऐसी जगह पर भी घूमते नजर आ रहे हैं, जहां वह शायद ही पहले कभी गए होंगे। अभी हाल ही में अनिल कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ जयपुर में नजर आए.
अनिल कपूर अपनी पत्नी के साथ जयपुर में फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए
अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान कई बार कई जगह पर स्पॉट किए जा रहे हैं। अभी हाल ही में वह अपनी पत्नी के साथ जयपुर में इस फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए। जहां पर उन्होंने इस फिल्म का प्रमोशन करते हुए जयपुर की फेमस लस्सी का स्वाद भी इंजॉय किया। इसके अलावा अगर बात की जाए जुग जुग जियो फिल्म के बारे में तो यह फिल्म बड़े पर्दे पर 24 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म से जुड़े तमाम लोग इस फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा मशहूर अभिनेता वरुण धवन भी मुख्य रोल का किरदार निभा रहे हैं। वरुण धवन के अलावा मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में नजर आने वाली है। जिनकी हाल ही में भूल भुलैया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचा चुकी है।
मशहूर लस्सी वाला की लस्सी पीते हुए कहा जुग जुग जियो
View this post on Instagram
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी का नाम नीतू कपूर है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अनिल कपूर और उनकी पत्नी नीतू सिंह हमेशा से ही चर्चा के विषय रहे हैं। क्योंकि यह कपल हमेशा से ही एक दूसरे के साथ नजर आता है। हाल ही में इन दोनों ने साथ में फिल्म जुग जुग जियो में काम किया है। और अब साथ में ही यह फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में अनिल कपूर और उनकी पत्नी नीतू दोनों जयपुर के फेमस अल्बर्ट मॉल में नजर आए। अल्बर्ट मॉल के बाहर मशहूर लस्सी वाला की लस्सी पीते हुए अनिल कपूर और उनकी पत्नी फिल्म जुग जुग जियो का प्रमोशन करते नजर आए। प्रमोशन का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है, कि जब यह दोनों लस्सी पी रहे थे। तो लस्सी पीते पीते उन्होंने कहा जुग जुग जियो। यह वीडियो वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है।