चंडीगढ़ । हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें सभी बच्चों को पास किया गया. इसके बावजूद इन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी. विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप चाहिए तो पहले बोर्ड परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद जो विद्यार्थी शीर्ष स्थान पर रहेगा उसको स्कालरशिप दी जाएगी.
स्कॉलरशिप लेने के लिए देनी होगी परीक्षा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण कम होने के बाद जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होती है बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, इसमें इच्छुक छात्र शामिल हो सकते हैं. परीक्षा में शामिल हुए टॉपर बच्चों को ही स्कॉलरशिप मिलेगी . वहीं पहली से आठवीं तक के बच्चों को इस बार किताबें खरीदने के लिए 200 से ₹300 सीधे उनके खाते में भेजे जाएंगे. इसके अलावा वह सीनियर छात्रों से किताब भी ले सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण कम होने से हालात सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाम पहलुओं का आकलन करने के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा.