चरखी दादरी । तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई महीनों से किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. अब यह प्रदर्शन तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि आज पूर्व खिलाड़ी और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों द्वारा बबीता फोगाट को काले झंडे दिखाए गए.
बबीता फोगाट को किसानों ने दिखाए काले झंडे
किसानों ने उनके काफिले को रोक लिया, पुलिस ने बड़ी मशक्कत से रास्ता खुलवाया. बता दें कि भाजपा नेत्री और चेयरमैन बबीता फोगाट का आज दादरी के बिरही कला गांव में जबरदस्त विरोध किया गया. वह किसी काम से जा रही थी, रास्ते में किसानों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनका विरोध किया. पुलिस द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद किसानों को हटाया गया.