अंबाला । अंबाला में अभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सुविधा के लिए इंतजार करना होगा. बता दे कि पंचकूला में स्मार्ट मीटर का ट्रायल सफल होने के बाद लगाने का काम जारी है. लेकिन कोरोना काल में अंबाला के लिए स्मार्ट मीटर में देरी हो रही है. बता दें कि यहां पर जनवरी में स्मार्ट मीटर लगवाने का काम शुरू होना था, जो अभी तक अटका हुआ है. अंबाला में बिजली निगम के करीब ढाई लाख उपभोक्ता है. बिजली निगम उपभोक्ताओं से हर महीने बिजली बिल वसूलता है.
स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं को करना होगा इंतजार
उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक्स मीटर लगे हुए हैं. वहीं बिजली निगम उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सुविधा देने की तैयारियों में लगा हुआ है. बिजली निगम ने प्रथम ट्रायल में पंचकूला में 5000 स्मार्ट मीटर लगाए थे. बेहतर परिणाम आने की वजह से स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है. यहां पर 50 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है, बाद में कार्य जनवरी में शुरू होना था. वही कोरोना की वहज से स्मार्ट मीटर लगाने के काम में देरी हो गई. लॉकडाउन लगने की वजह से विभाग का काम भी बंद हो गया. जिसकी वजह से अभी तक स्मार्ट मीटर लगने का काम नहीं हो पाया है. अंबाला में काम कब शुरू किया जाएगा इसके लिए अभी तक कोई गाइडलाइन तैयार नहीं की गई है.