सोनीपत । 6 महीनों से भी अधिक का समय बीत चुका है किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं और आंदोलन कर रहे हैं. सरकार भी किसी भी सूरत में कृषि कानूनों को वापस लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है.
ऐसे में हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सभी किसानों से आह्वान कर कहा है कि बीजेपी और जजपा के नेताओं का किसान जमकर विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में नेताओं का विरोध नहीं हो पा रहा है. अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है.
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि सभी किसान बीजेपी के नेताओं का विरोध करें. प्रदेश के जितने भी टोल हैं, वह भी हरियाणा और पंजाब की तरह बंद करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि आगामी 5 जून को देश के सभी बीजेपी नेताओं के सामने कृषि कानूनों की प्रतियों को जलाया जाएगा. उन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों को सांसदों और विधायकों के घरों के सामने कृषि कानूनों की प्रतियाँ जलानी हैं.