रोहतक । रोहतक PGI के वार्ड 24 से वीरवार देर रात को एक कोरोना संक्रमित मरीज छत से कूद गया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पीजीआई एमएस प्रशासन में हड़कंप मच गया. देर रात तक अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे रहे.
अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा कोरोना मरीज
बता दे कि वार्ड 24 में भर्ती 35 वर्षीय युवक देर रात को संदिग्ध अवस्था में तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया. सूचना मिलते ही रोहतक PGI के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को गंभीर हालात में PGI के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया. युवक को कई दिन पहले कोरोना के चलते भर्ती करवाया गया था. घटना की जानकारी मिलते ही रोहतक PGI के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाने में लग गए. अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि युवक कहां का रहने वाला है.