भिवानी । हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसके तहत 31 मई तक पाबंदी लगा दी गई थी. अब सरकार ने 1 जून को CSD कैंटीन खोलने का निर्णय लिया है जिसके लिए 31 मई को पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा. यदि कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उसको CSD कैंटीन में प्रवेश करने की आज्ञा नहीं होगी.
भिवानी सीएसडी कैंटीन के प्रबंधक (सेवानिवृत्त ) सूरजभान ने बताया कि लॉकडाउन के कारण 31 मई तक CSD कैंटीन को बंद किया गया था. अब CSD कैंटीन में कोई भी सामान लेने के लिए आएगा तो उसे लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा इसके साथ ही कैंटीन में नगद भुगतान नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना की लहर में बुजुर्ग व्यक्तियों को खतरा बना हुआ है. इसलिए उन्होंने आग्रह किया कि कैंटीन में बीमार बुजुर्ग लोग नए आए. ऐसे लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आश्रितों को पहचान पत्र या अथॉरिटी पत्र लेकर कैंटीन भेजें उन्हें सामान दे दिया जाएगा.