चंडीगढ़ । अगर आप का बिजली मीटर बंद है, जल गया है अथवा गायब हो गया है तो आप तुरंत नया मीटर लगवा ले. अन्यथा इसका खामियाजा आपको भारी बिजली बिल भर कर चुकाना पड़ेगा. बता दे कि हरियाणा में मीटर रीडिंग में गड़बड़ी और उपभोक्ताओं द्वारा खपत की गई बिजली की तुलना में भारी भरकम बिल थामने की शिकायतें सामने आ रही है. प्रदेश में करीब 13 फीसदी उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके मीटर की रीडिंग न लेकर औसत आधार पर बिजली के बिल थमा दिए जाते हैं. इनमें से किसी का तो मीटर बंद है या फिर मीटर जल गया है, वही किसी का मकान बंद है या किसी का मीटर ही गायब है.
मीटर की रीडिंग लिए बिना उपभोक्ताओं को जारी किए गए बिजली बिल
बिजली उपभोक्ताओं को अप्रैल में भेजे गए मार्च के बिल में बिजली निगमों ने 3 लाख 32 हजार उपभोक्ताओं को मीटर की रीडिंग लिए बगैर ही बिल जारी कर दिया. इसमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 118000 तथा उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 214000 उपभोक्ता शामिल है. यूएचबीवीएन की ओर से 86.19 फीसद बिल वास्तविक रीडिंग के आधार पर तैयार किए गए हैं. जबकि डीएचबीवीएन ने 87.95 फीसद लोगों को ही अपनी वास्तविक रीडिंग के आधार पर बिल जारी किए हैं. राहत की बात यह है कि संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार और गलत बिलों की शिकायत के अंबार के बाद भी बड़ी संख्या में उपभोक्ता के बिलो का संशोधन किया जा रहा हैं.