यमुनानगर । किसानों पर हिसार में हुए लाठीचार्ज में दर्ज मुकदमे के मामले को लेकर आज यमुनानगर के किसान लघु सचिवालय पहुंचे. किसानो ने लघु सचिवालय पहुंचकर जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को कहा गया है. साथ इस विज्ञापन में कहा गया है कि किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमे भी तुरंत प्रभाव से वापस लिए जाएं.
बता दें 16 मई को हिसार में किसानों के ऊपर पुलिस बल ने लाठी चार्ज किया था. जिसमें किसानों और पुलिस के बीच भारी टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी. पुलिस ने किसानों के ऊपर अनेक धाराओं के मुकदमे दर्ज किए हुए हैं. हालांकि बाद में हिसार रेंज के आईजी और किसानों के बीच में हुई बैठक के दौरान यह फैसला किया गया था की किसानों के ऊपर सभी दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे और उनको तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाएगा, लेकिन किसानों पर अभी तक दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए हैं.