यमुनानगर । यमुनानगर में भारतीय किसान यूनियन के अंबाला मंडल के उपाध्यक्ष मंदीप अरोड़ा ने बताया कि हरियाणा बिजली विभाग द्वारा खेतों में लगाए जा रहे हैं ट्यूबवेल टेस्टिंग मीटर का हम विरोध करते हैं. मंदीप ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन है और किसान भी आंदोलनरत हैं. इस दौरान यदि बिजली विभाग द्वारा खेतों में ट्यूबवेल पर लगाए जाते हैं तो यह सही नहीं है, हम इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल पर बिजली का फ्लैट बिल आता है तो 1 साल के लिए टेस्टिंग मीटर लगाने का क्या मतलब है? इसी बात को लेकर उन्होंने शुक्रवार को आईटीआई बिजली विभाग के सब डिवीजन के अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा.
दिए जाएंगे पहले की तरह ही बिल – बिजली निगम
मंदीप अरोड़ा ने अधीक्षक अभियंता को कहा कि हमने 5 दिन की मोहलत दी है. किसी भी सूरत पर ट्यूबवेल पर मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे. वहीं बिजली निगम के एसई योगराज ने बताया कि मीटर बिजली की खपत चेक करने के लिए लगाए जा रहे हैं. किसानों को जो बिल पहले की तरह दिए जाते थे. उसी तरह फ्लैट रेट पर ही दिए जाएंगे. उनमें कोई परिवर्तन नहीं होगा. इस बात का हम किसानों को आश्वासन दे रहे हैं.