पानीपत । हरियाणा के पानीपत में पहली जल पंचायत बनी. बता दे कि बिहोली गांव अटल भूजल योजना में शामिल होगा. 4 साल तक यह विशेष प्रोजेक्ट चलेगा. नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे जल संरक्षण के लिए पूरा हिसाब किताब रखेंगे. 3 दिन से जल विशेषज्ञों की टीम बिहोली गांव में सर्वे कर रही है.
पानीपत में बनी पहली जल पंचायत
ग्रामीणों के साथ जल विशेषज्ञ और डीसी सुशील शर्मा भी पहुंचे. बता दे कि भूजल प्रबंधन के मुद्दों का पता लगाने के लिए पिछले 3 दिन से चल विशेषज्ञों की टीम बिहोली गांव में सर्वे कर रही है. भूजल की स्थिति और पानी की गुणवत्ता की जांच की गई. वही देहरादून के लोक विज्ञान संस्थान से आए, अनिल गौतम ने गांव में किए गए जल शोध कार्य के निष्कर्ष प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा कि जल संसाधनों का संरक्षण करें. इस मौके पर तहसीलदार सुमनलता, बीडीपीओ रितु लाठर, सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी आदि अन्य मौजूद रहे. अटल जल योजना के तहत हरियाणा की कुल 14 जिलों को कवर किया जाए.