नई दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर तीन कृषि बिल लागू किए गए हैं, जिसका विरोध पिछले 6 महीनों से विभिन्न किसान संगठन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन के अगुआ राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरीके से देश में दवाओं की कालाबाजारी होती है, वैसे ही अगर अनाज की कालाबाजारी होगी तो किसान ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि किसान अपना आंदोलन अब सिर्फ एक ही शर्त पर खत्म करेंगे.
अपने ट्विटर अकाउंट से राकेश टिकैत लगातार सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “इस आंदोलन में पूरे देश का किसान एकजुट है. दवाओं की तरह अनाज की नहीं होने देंगे कालाबाजारी”.
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, “किसान दिल्ली की सीमाओं को छोड़ने वाला नहीं है. किसान एक ही शर्त पर लौट सकता है. तीनों कानून रद्द करो और एमएसपी पर कानून बना दो.” राकेश टिकैत द्वारा किए गए इन ट्वीट के प्रति अलग-अलग यूजर की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है. कुछ किसानों के पक्ष में तथा कुछ किसानों के विरोध में ट्वीट कर रहे हैं.