भिवानी । हरियाणा बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षा परिणाम 15 जून से पहले घोषित कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि 3लाख 40 हजार बच्चों में से केवल 700 बच्चों के इंटरनल अंक अभी तक नहीं पहुंचे हैं. इनमें से कुछ बच्चे सीबीएससी में जा चुके हैं. बता दें कि अबकी बार कोरोना की वजह से दसवीं कक्षा की परीक्षा नहीं ली गई. सभी बच्चों को प्रमोट किया जाएगा. दसवीं कक्षा में 3लाख 40 हजार छात्र हैं.
इस फार्मूले से किया जाएगा विद्यार्थियों का मूल्यांकन
बता दें कि विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए प्रैक्टिकल विषय के अंक, प्लस इंटरनल एसेसमेंट अंक, मल्टीप्लाई सब्जेक्ट टोटल अंक, डिवाइड बाई अधिकतम प्रैक्टिकल प्लस इंटरनल एसेसमेंट अंक, प्लस इंटरनल व एसेसमेंट अंक. यानी कि किसी भी बच्चे के प्रैक्टिकल में 20 अंक व इंटरनल एसेसमेंट में भी 20 अंक है तो वह सब्जेक्ट के कुल 60 अंक है. इस प्रकार परिणाम निकाला जाएगा.