07 June 2021: चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की मिलने वाली संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हरियाणा में कल 640 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. अप्रैल के महीने में अपने चरम पर पहुंचने के बाद, मई में अपना प्रभाव धीरे-धीरे कम करते करते कोरोना संक्रमण की दर कम होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में 1674 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए, परंतु पिछले चौबीस घंटों के दौरान संक्रमण के कारण 48 मरीजों की मौत हुई.
यह भी पढ़े
07 June 2021: आज हरियाणा में कोरोना के आए 640 केस, देखे जिलेनुसार सूची
राहत की बात है कि राज्य में रिकवरी होने वाले मरीजों की दर भी बढ़ चुकी है. रिकवरी दर बढ़कर 97.80% तक पहुंच चुकी है. वही संक्रमण की दर 8.20% रही. मृत्यु दर 1.15% हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 8,024 रह गई है. प्रदेश के 18 जिलों में नए मिलने वाले केसों की संख्या की तुलना में, ठीक होकर घरों को लौटने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है.