करनाल । हरियाणा में हवाए मॉनसून के अनुकूल बनी हुई है. किसी भी समय प्रदेश में बारिश हो सकती है. रविवार को प्रदेश में बरसात होने की संभावना है. बता दे कि उससे जींद, हिसार व फतेहाबाद अछूते रह सकते हैं. सोमवार को इन स्थानों पर जोरदार बारिश हो सकती है.
दोपहर बाद हो सकती है हरियाणा में झमाझम बरसात
बता दें कि इस समय टर्फ रेखा पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है. उत्तर आंध्र और दक्षिण उड़ीसा तट पर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से प्रबल बरसात होने की संभावना बताई जा रही है.
रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. मॉनसून में बादलों की गति बढ़ी है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि दोपहर बाद क्षेत्र में बरसात हो सकती है. पिछले 10 सालों में बरसात स्तिथि पर गौर किया जाए, तो हर साल जुलाई के महीने में झमाझम बरसात देखने को मिलती है. महीने में बरसात का आंकड़ा 555 एमएम तक पहुंच चुका है, इस साल अभी तक जुलाई महीने में एक ही बार बरसात हुई है.