नई दिल्ली । हरियाणा की एक और बेटी ने आज विदेश में हिंदुस्तान का नाम ऊंचा कर दिया है. स्वीटी ने दुबई में चल रही चैंपियनशिप में भाग लिया था और उसमें कांस्य पदक जीता. अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से उन्होंने यह जानकारी शेयर की.
ट्विटर पर की प्रधानमंत्री से यह अपील
स्वीटी बूरा ने ट्विटर पर लिखा, “मैंने अभी दुबई में 21 मई से 1 जून हो रही एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है. मैं अपना मेडल शहीद हुए किसानों को समर्पित करती हूं और हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अपील करती हूं कि वह किसानों की अपील सुने और इस महामारी में भी इतने समय से बैठे किसानों के बारे में सोचें.”
स्वीटी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जबकि किसान आंदोलन को चलते हुए 6 माह से भी अधिक का समय बीत चुका है. सरकार और किसान दोनों अपनी अपनी बात पर अड़े हुए हैं दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे हटने को राजी नहीं है. ऐसे में स्वीटी बुरा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए अपील की है कि की बहुत लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों के बारे में सोचे.