भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट (HBSE 12th Result) जल्द ही घोषित किया जाएगा. रिजल्ट घोषित करने का प्रस्तावित फार्मूला तैयार किया है। जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किए जाने की योजना है. यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट 10 वीं 11वीं बेस पर निकाला जाएगा. दसवीं के 30 व 11वीं के 10 व 12 वी के 60 प्रतिशत मानकर पर रिजल्ट निकाला जाएगा.
उन्होंने बताया कि 28 जून से 7 जुलाई तक बोर्ड का पोर्टल खुलने जा रहा है। जिस पर दसवीं व 11वीं के सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट हर विद्यालय डालें. ताकि 12वीं का रिजल्ट में कोई देरी न हो पाए. उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में आए आदेश के अनुसार कोई भी शिक्षा बोर्ड अपने आधार पर बच्चों का मूल्यांकन कर सकता है. इसी को आधार मानते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी 12वीं का रिजल्ट जल्द घोषित करने जा रहा है.