रेवाड़ी । रेवाड़ी अलवर रेल मार्ग पर भाड़ावास फाटक के समीप हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल भीम सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बता दे कि भीम सिंह की पोस्टिंग बिजली-पपानी थाना की विजिलेंस टीम में थी.
ट्रेन की चपेट में आने से हुई हेड कांस्टेबल की मौत
घटना के दौरान वह फोन पर बात करते हुए पटरी पार कर रहा था, ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले भीम सिंह का प्रमोशन हुआ था, इसी सिलसिले में उन्हें कोर्स के लिए मधुबन जाना था. जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.