सोनीपत । देश के सबसे मशहूर मुरथल के ढाबे पर जिस्मफरोशी के मामलों में बड़ा खुलासा हुआ है. बता दें कि इस गोरखधंधे का मुख्य सरगना सोनीपत एसटीएफ में तैनात हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह निकला. वही सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने 370 के तहत मुकदमा दर्ज कर देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल में भेजा गया है.
मुरथल ढाबे पर जिस्मफरोशी के धंधे का हुआ भंडाफोड़
8 जुलाई को मुरथल के ढाबे पर जिस्मफरोशी के धंधे का मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने रेड मारकर भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी के दौरान हैप्पी ढाबा, राजा ढाबा और होटल वेस्ट इन से 3 विदेशी युवतियों के साथ 12 युवतियों को देह व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया गया.
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी देवेंद्र गांव बडोली का रहने वाला है. वह सोनीपत एसटीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच डीएसपी विपिन कादयान गहनता से कर रहे हैं. अब सभी ढाबों की गहनता से जांच की जाएगी.