गुरुग्राम । हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को तबीयत खराब होने की वजह से मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बता दें कि सोमवार को डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दी , अब वह जेल में अपनी रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी करेंगे. बता दें कि चौटाला पिछले दो-तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थे.
रिहाई के बाद सुप्रीमो प्रमुख हो सकते हैं किसान आंदोलन में शामिल
दिल्ली सरकार की तरफ से सजा में 6 महीने की छूट दी गई थी, जिसके बाद तिहाड़ में सरेंडर कर रिहाई कागजी कार्रवाई पूरी करनी है. रिहा होने के बाद इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला चुनाव आयोग के पास चुनाव लड़ने के 6 साल के प्रतिबंध को खत्म करने की अपील करेंगे. हालांकि केवल ऐलनाबाद में उपचुनाव होना है उसमें पूर्व विधायक अभय चौटाला के ही मैदान में उतरने की संभावना है. प्रदेश में आम चुनाव 2024 में है. चौटाला रिहाई के बाद किसान आंदोलन में भी शामिल हो सकते हैं. यहीं से वे दोबारा राजनीति में सक्रिय होंगे.