रेवाड़ी । रेवाड़ी में दिल्ली ले जयपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटने के बाद इस ट्रक में जबरदस्त आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का कार्य शुरू किया. मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रक दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहा था.तभी रेवाड़ी के संगवारी गांव के पास जैसे ट्रक पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने ट्रक से टकराकर पलट गया और उसमें भयानक आग लग गई.
जैसे ही चालक को आग लगना का पता चला तो चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि चालक ने एक पाइप से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने लगी, लेकिन जब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया था. फिलहाल पुलिस ने अपने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.