झज्जर । ग्रामीण आंचल में पली और बड़ी हुई झज्जर की बेटी ने विदेश में अपने नाम का लोहा मनवाया है. झज्जर के तलाव गांव की रहने वाली नीरू समोता ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई आईसीएन चैंपियनशिप की बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में भाग लेकर 2 गोल्ड जीते हैं. बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा करवाया गया था. जिसमें तकरीबन 260 महिलाओं ने हिस्सा लिया था.
झज्जर की बेटी ने किया विदेशों में देश का नाम रोशन
झज्जर के गांव तलाव की नीरू समोता ने इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर न सिर्फ विदेश के अंदर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि अपने प्रदेश व देश का भी नाम रोशन किया है. नीरू समोता पिछले काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में रह रही है. वहां पर बॉडी बिल्डिंग में ट्रेनर की भूमिका में है. प्रतियोगिता में 2 गोल्ड हासिल करने पर नीरू काफी खुश है. उनका कहना है कि इस फील्ड में और ज्यादा मेहनत करके वह अपने देश का नाम बढ़ाना चाहती हैं.