जींद । हरियाणा का जींद जिला कोरोना वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों के चलते वैक्सीनेशन में पिछड़ गया है. बता दें कि जिले में लगभग 15 लाख आबादी है लेकिन अभी तक केवल 4.26 फीसद लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है. वही दूसरे जिलों की बात करें तो पंचकूला में 33.23%, अंबाला में 35.97% गुरुग्राम में 30.07%, लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं.
अफवाह के चलते जींद जिले में नहीं लगवा रहे लोग वैक्सीन
जींद जिले की बात की जाए तो सबसे पीछे उचाना ब्लॉक है. उचाना के एसडीएम प्रीतम पाल सिंह, उचाना तहसीलदार रामचरण शर्मा, अलेवा नायब तहसीलदार साहिल अरोड़ा के साथ पूरी टीम गांव मे जाकर ग्रामीणों से बातचीत कर रही है. बातचीत में सामने आया कि जो भी लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं उनमें शारीरिक कमजोरी आना, प्रजनन क्षमता का खत्म होने का डर लोगों में बना हुआ है .
अधिकारियों ने गांव में जाकर वैक्सीन के फायदे के बारे में बताया तो अधिकतर गांव वाले वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हो गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 1,85,670 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के लिए धार्मिक स्थलों का भी सहारा लेना पड़ रहा है.