नई दिल्ली । सोमवार देर रात दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल के अनुसार 2.4 आंकी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस भूकंप की पुष्टि की है.
दिल्ली के रोहिणी इलाके में भूकंप का यह कंपन महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की माने तो इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली से 13 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपश्चिम में बताया जा रहा है. दिल्ली में आए इस भूकंप की तीव्रता 2.4 बताई जा रही है जिससे किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.
भूकंप की तीव्रता कम थी इसी कारण दिल्ली से सटे हरियाणा में भूकंप के कंपन नहीं महसूस किए गए. भारतीय समय के अनुसार रात 9:54 पर यह भूकंप आया था. एजेंसी के अनुसार सतह से 8 किलोमीटर की गहराई में यह भूकंप आया. अभी तक इससे किसी प्रकार के जानमाल की हानि होने की खबर नहीं आई है.