पानीपत । इस बार जुलाई महीने में रिकॉर्ड गर्मी होने के बाद शुक्रवार को लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. सुबह-सुबह आसमान में बादल छाए और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया. अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की और कल सुबह से 14 जुलाई तक तेज बारिश हो सकती है.
47 डिग्री तक सेल्सियस तक पंहुचा तापमान
हरियाणा के करीबन सभी जिलों में मानसून लेट होने के कारण गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. हरियाणा के कुछ जिलों में पिछले कुछ दिनों में तापमान 47 डिग्री तक सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिन के साथ-साथ रातें भी तप रही हैं. भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
गुरुवार देर शाम बदला मौसम
गुरुवार देर शाम से ही मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया. देर शाम बादल छाने लगे और तेज हवाएं चलने लगी. इसके बाद शुक्रवार सुबह आसमान में बादलों ने डेरा डाला और कल सुबह करीबन 8:00 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई. बूंदाबांदी के साथ 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं भी चली.