चंडीगढ़ । पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, लेकिन आज एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ चुके हैं. बता दें सरकार के द्वारा जुलाई महीने के प्रथम दिन ही आम जनता को झटका दिया गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर पर 25.50 रूपए की वृद्धि की है, वही बात करें कमर्शियल सिलेंडर की तो कमर्शियल सिलेंडर में ₹84 की बढ़ोतरी की गई है. हरियाणा के फतेहाबाद में जहां पहले गैस सिलेंडर ₹837 का मिलता था. अभी वही सिलेंडर बढ़कर ₹862 का हो गया है.
जून महीने में नहीं हुआ था बदलाव
बता दें जून महीने जून महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, हालांकि 19.2 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर में ₹123 का इजाफा जरूर हुआ था, परंतु मई और जून महीने में घरेलू रसोई गैस की कीमत समान रही. वहीं अप्रैल में सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर पर ₹10 की कटौती की थी.