चरखी दादरी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चरखी दादरी के जनता कॉलेज खेल स्टेडियम में पहुंची भाजपा नेत्री व महिला विकास निगम की चेयर पर्सन पहलवान बबीता फौगाट का किसानों व मजदूरों ने काले झंडे दिखाकर भारी विरोध किया. बता दें इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.
आज सुबह भाजपा नेत्री बबीता फौगाट की दादरी आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान व मजदूर 7:00 बजे के करीब दादरी के जनता कॉलेज के आसपास पहुंच गए. वैसे तो प्रशासन की ओर से यहाँ भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था. पुलिस बल तैनात होने के कारण किसान कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए.
बता दे नारेबाजी कर रहे किसानों के व पुलिस आमने-सामने होने के कारण काफी तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन ने बेरिकेटिंग के जरिए किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया. जिससे किसान व मजदूर वहीं सड़क पर बैठ गए और करीबन 1 घंटा तक वहां नारेबाजी करते रहे. जब कार्यक्रम के लिए वहां से बबीता फौगाट गई तो प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लहराए कर वह नारेबाजी करके अपना विरोध जताया.