सोनीपत । दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सुशील कुमार फरार है. पहलवान सुशील कुमार की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है उस पर ₹100000 का इनाम भी रखा गया है. फिर भी अब तक सुशील कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इसी को लेकर सागर धनखड़ के परिजन नाराज है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की हत्या की गई है तो सुशील कुमार को भी फांसी दी जानी चाहिए.
17 दिन बीतने के बाद भी सुशील कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है परिजनों ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है जब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी,उनको संतुष्टि नहीं मिलेगी.
सागर धनखड़ हत्याकांड के बाद से सुशील कुमार फरार चल रहे हैं. पुलिस ने उसकी तलाश में उत्तराखंड में भी छापेमारी की उसके अलावा अन्य स्थानों पर भी पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है लेकिन अभी तक सुशील कुमार पुलिस की गिरफ्त से बाहर है इसी को लेकर परिजनों ने असंतोष जताया है.