चंडीगढ़ । पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसेवाला पंचरत्न में विलीन हुए । मानसा जिले के मानसा गांव में उनकी खेत की माटी में उन्हें दाह संस्कार कराया गया मूसावाले की अंतिम यात्रा में उनके प्रशंसकों की भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी जो उनकी आखिरी बार देखने के लिए तरस रहे थे। सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह चरण कौर ने अपने सुपरस्टार गायक बेटे को नम आंखों से विदाई देते हुए। सैकड़ों लोगों को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया और अपनी उतार कर उनका शुक्रिया अदा किया और आपका प्यार सर आंखों पर सिद्धू की अंतिम यात्रा पर लोगों का भारी जमावड़ा जुट गया था।
फैंस ने सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी
मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के अंतिम यात्रा पर उनके भारी संख्या में फैंस ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनकी सिक्योरिटी हटाए जाने और इस जानकारी को सार्वजनिक बनाने पर उनके प्रशंसकों में सरकार के खिलाफ बहुत आक्रोश बढ़ गया है सिद्धू की अंतिम यात्रा में लोगों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.
मां ने सजाया मूसेवाला के सिर पर सेहरा
सिद्दू मूसेवाला की मां ने अंतिम यात्रा के दौरान अपने बेटे को आखिरी बार टकटकी लगाकर देखते रहे और और सर पर हाथ फेरते हुए बेटे को प्यार किया और पिता ने सर पर पगड़ी रखकर अपने बेटे को दी अंतिम विदाई मुसेवाला की आगामी 11 जून को 29 वा जन्मदिन था । और इसी जून उनके सर सेहरा सजने वाला था यानी शादी होने वाली थी।दोनों मां बाप अपने बेटे को टकटकी लगाकर ताबूत में देखते रहे यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों के दिल भर आया और आखों से आंसू बहने लगे।
तुम बिन कैसे जिएंगे बेटा
मानता कि सिविल अस्पताल से सोमवार को उनके उनका शव पोस्टमार्टम करके मंगलवार सुबह उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया।यह देख उनके माता पिता का बहुत बुरा हाल है। उन्होंने कहा हम तुम्हारे बिना जी नहीं पाएंगे बेटा। उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रशंसकों में काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
सिद्दू मूसेवाला की अंतिम यात्रा
सिद्धू मुसेवाले की अंतिम और आखिरी यात्रा उनके पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकाली गई सिधु मुसेवाला ने अपने टैक्टर को कई अपने पंजाबी गीतों में दिखाया गया है तथा इसको मॉडिफाई भी करवा कर उन्हें घर में रखा था।
शरीर पर मिले करीब 24 गोलियों के निशान
सिद्धू मुसेवाला की 29 मई रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई । पोस्टमार्टम में उनकी शरीर से लगभग 24 गोलियों के निशान पाए गए हैं जिससे उनका सिर, पैर, छाती बुरी तरह छलनी हो गया मुसेवाला के बाएं लीवर में गोली लगी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई रात भर मोर्चरी में ही रख रहा उनका मुसेवालों के घर प्रशंसकों का जनसैलाब सिद्धू मूसेवाला के दाह संस्कार में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू को देखने के लिए लोगों का बहुत बड़ी संख्या में जमावड़ा जमा हुआ था। मुसेवाला के लिए लोगों के दिल में इतना प्यार और सम्मान देखते हुए उनके माता-पिता विलक विलाक कर रोने लगे।
उनके माता-पिता का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है बेटा हम तुम्हारे बिना कैसे जिएंगे ।यह बात सुनकर वहां पर जितनी भीड़ थी सब जबकि आंखों में आंसू आ गए और सबकी आंखें नम हो गए। लोगों ने नम आंखों से दी सिद्धू मुसेवाला को अंतिम विदाई।