सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला. बता दें कि जिले मे कालावली क्षेत्र के गांव औढ़ा के पास आसमानी बिजली गिर गई. जिसकी वजह से 20 भेड बकरियों की मौत हो गई. कालावाली गांव निवासी देशराज के पशु बाड़े में बिजली गिरी है.
आसमानी बिजली से बाल-बाल बचा चरवाहा
बिजली गिरने की वजह से 20 भेड मर गए, वह खुद थोड़े दूर खड़े हुए थे, जिसकी वजह से वह बाल-बाल बच गए. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय चरवाहा भेड़ – बकरियों के लिए चारा लाने गया हुआ था. वहीं जिले में लगातार दो दिन हुई बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी. कई स्थानों पर 3 से 4 फुट तक पानी जमा हो गया. वहीं कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया. तेज आंधी के कारण जिलों के सैकड़ों पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई.