महेंद्रगढ़ । हरियाणा में मानसून की प्रगति भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा अब भी बाडमेर,भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ,अंबाला,अमृतसर पर ही बनी हुई. इसकी वजह से पश्चिमी हवाओं चल रही है. इस वजह से मानसूनी हवाओं के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं बन पा रही है. अब मानसून टर्फ रेखा हिमालय की तलहटीओ की तरफ बढ़ी हुई है.
हरियाणा में जल्द दस्तक देगा मानसून
वहीं डॉ दिवेश चौधरी कृषि मौसम विशेषज्ञ डीएएमयू कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ ने बताया कि शुक्रवार को मौसम का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तथा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वही रात का तापमान हरियाणा में सबसे अधिक रहा.
वही अधिकतम आद्रता 59% व न्यूनतम आर्द्रता 29% रही. मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान व कृषि सलाह अनुसार 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच 24 घंटों के दौरान मौसम परिवर्तन हो सकता है. इस दौरान धूल भरी हवाओं व गरज चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. 4 व 5 जुलाई को मौसम शुष्क व परिवर्तनशील रहने की संभावना है.